आम रास्ते को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ममता काफी हैरान हो परेशान
सभी अधिकारियों से की शिकायत नहीं सुन रहा कोई फरियाद
ब्लॉक कूरेभार ( थाना जयसिंहपुर कोतवाली) सामाजिक कार्यकर्ता ममता का कहना है कि पंचायत बजना में ग्रामीणों के आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है. इनके द्वारा बताया गया है प्रधान द्वारा कुछ निर्माण कराया गया है बाकी गांव की राजनीति के कारण बीच में रास्ता छोड़ दिया गया है जिसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता ममता आए दिन कई बार ग्राम प्रधान से कहा लेकिन रास्ते का निर्माण नहीं हो रहा है। इसकी शिकायत लेकर ममता डीएम एसडीएम कोतवाली आदि लोगों के पास शिकायत किया लेकिन इनकी शिकायत कोई सुनने को तैयार नहीं है जबकि यह आम रास्ता है पर्सनल इनका रास्ता नहीं है, लेकिन गांव के लिए महिला काफी हैरान और परेशान है थाने पर जब जाती है तो थाना इंचार्ज जेल में बंद करने की धमकी देकर भगा देते हैं, सारी शिकायत करने के बाद अब महिला मायूस हो कर मीडिया वालों की शरण ली, आखिर महिला अपने लिए तू नहीं परेशान है, दूसरों के लिए परेशान है तो रास्ता प्रधान क्यों नहीं बनवा रहे हैं गांव की राजनीति के कारण ग्राम प्रधान खड़ंजा नहीं लगवा रहे हैं. अब सामाजिक कार्यकर्ता महिला ममता मुख्यमंत्री के पास जाने की तैयारी बना लीहै.