कोरोना से संक्रमित चिकित्सक की हुई मौत

कोरोना से एक और कुशल चिकित्सक की मौत
सुल्तानपुर  …शास्त्री नगर के  डॉ शील कुमार त्रिपाठी का कोरोना के संक्रमण से आयोध्या में मौत हो  गयी।  चिकित्सा क्षेत्र में  की  फैल गई लहर।  डॉशील   कुमार अयोध्या जिला चिकित्सालय के क्षय रोग विभाग में क्षय रोग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।   पिछले पांच-छह दिन से  संक्रमण से ग्रसित थे।  जिन का इलाज अयोध्या के L2 हॉस्पिटल में चल रहा था आज सुबह अचानक इनके मौत  हो गई।  खबर आने से सुल्तानपुर जनपद के  चिकित्सकों में शोक की लहर गयी।

R इंडिया  न्यूज़  सुल्तानपुर

Related Articles