कोरोना पॉजिटिव पाये गये मंगरु प्रजापति सभासद चकमा देकर अस्पताल से फरार
सुल्तानपुर-गभड़िया वार्ड भाजपा सभासद मगरु प्रजापति कि 23-9-2020 को अचानक तबियत खराब व सांस लेने मे दिक्कत हो रही थी परिजनों द्वारा *मगरु सभासद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया*।जहां उनका कोरोना टेस्ट एन्टीजन किट से मेडिकल टीम द्वारा जांच किया गया तो *सभासद कोरोना पाजिटिव पाये गये*।यह जानकारी डाक्टरों द्वारा मगरु सभासद को दी गयी और एल 1 अस्पताल मे भर्ती कराने का प्रबन्ध किया जा था तभी *भाजपा का एक जिम्मेदार सभासद मगरु प्रजापति ने डाक्टरों को चकमा देकर फरार हो गया*।जब इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को मिली तो स्थानीय पुलिस ने सभासद के घर पर तलाश किया तो पता चला कि सभासद बाराबंकी मे है उसके बाद पुलिस ने जब सभासद के मोबाइल पर फोन किया तो मगरु सभासद ने कहा कि मै डेढ़ घंटे मे आ रहा हू स्थानीय पुलिस ने सभासद का इन्तजार करती रही लेकिन *मगरु सभासद नही आया तो पुलिस ने सभासद के खिलाफ* धारा188/269/270 भा०द०वि० व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है।जिसके तहत। *भाजपा सभासद मगरु प्रजापति के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज किया गया है।