सुल्तानपुर ….. सीडीओ ने गोसंरक्षण केंद्र व हेल्थ वेलनेस सेंटर का लिया जायजा। सीडीओ अतुल वत्स अचानक बल्दीराय तहसील के वल्लीपुर हेल्थ वेलनेश सेंटर जा पहुंचे, वहां की हकीकत जानी,बारात घर की साफ सफाई पर नजर दौड़ाई।वे ताबड़तोड़ भ्रमण में हलियापुर के वृहद गो संरक्षण केंद्र पर भी जा धमके।वहां पर पशुओं के चारे से लेकर,चिकित्सा आदि की भी जानकारी लिये।गोबर से लकड़ी,गमले, आदि तैयार करने नई योजना को मूर्तिरूप देने को कहा।अचानक निरीक्षण से कर्मियों में हड़कम्प मच गया।