कृषि आयुक्त की अध्यक्षता में की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग

सुल्तानपुर…….

सुलतानपुर 24 सितम्बर/कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में आज पूर्वान्ह 11 बजे वीडियो कन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद स्तर के अधिकारियों से रबी की तैयारी हेतु प्रतिभाग रणनीति तैयार करने हेतु विचार-विमर्श किया गया एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों पर व न्याय पंचायत स्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से (लैपटाप व स्मार्ट फोन के माध्यम से ) कार्यक्रम का प्रसारण कराया गया, जिसके माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, उप निदेशक कृषि शैलेन्द्र कुमार शाही, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्ना लाल, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
—————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।

Related Articles