जिलाधिकारी ने आने जाने वाले लोगों से मास्क लगाकर चलने का दिया निर्देश

सुल्तानपुर……..

सुलतानपुर 24 सितम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने आज कोविड-19 के दृष्टिगत संयुक्त रूप से शाहगंज चौकी व बाध मण्डी चौराहे पर आने जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग कर लोगों से कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में व्यापारियों से अपील किया है कि सभी व्यापारी अपने-अपने दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने दुकानों पर आने-जाने वाले सभी ग्रहकों को भी मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने के लिये प्रेरित करें, जिससे कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण से बचा जा सके।
—————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित प्रसारित।

Related Articles