चलाए गए अभियान में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
सुल्तानपुर…… अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक एव क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के निर्देशन मे बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम देहली बाजार से दो नफर अभि0गण (1) सुभाष सिंह चौहान पुत्र स्व0 कुंवर सिंह (2) जयकरन चौहान पुत्र दान बहादुर सिंह चौहान निवासीगण ग्राम परसौली मजरे ऐंजर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर संबंधित मु0अ0सं0 286/20 धारा 302/34 भादवि में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।