लगातार बरसात होने के कारण 4 आशियाने गिरे
नहीं रह गया है अब कोई रहने का आशियाना
सुल्तानपुर…….
देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पाखरौली सराय आंचल व बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे श्री पांडे मजरे दरियापुर गांव के राम लाल वर्मा, व राम राम केवल वर्मा का कच्चा मकान गिर गया है। अब इनके पास रहने का कोई आशियाना नहीं रह गया है, और इन्हें सरकारी लाभ इंदिरा आवास भी अभी तक नहीं मिल सका है। ये लोग इस भरी बरसात में दूसरे के घर में रह रहे।