मूसलाधार बरसात में गिरा गरीब विधवा का आशियाना
सुल्तानपुर…. भारी बरसात में गिरा विधवा का आशियाना।
विधवा असहाय महिला के पास सर छुपाने के लिए नहीं बची कोई जगह*
सांसद मेनका गांधी से जताई मदद की उम्मीद, जिला अधिकारी से भी है पीड़ित महिला को मदद की उम्मीद
सुल्तानपुर- गोसाईगंज थाना सैफुल्ला गंज फुलवरिया निवासी साजिया बानो का बीते 24 घंटे से जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा जिसमे साजिया बानो विधवा महिला का संपूर्ण मकान गिर गया अब इनके पास रहने के लिए कोई आशियाना नहीं है और ना ही रोजी रोटी का कोई सहारा है.।