टॉप -10, अपराधी की चल अचल संपत्ति को किया गया नष्ट
अंबेडकर नगर…..
जनपद अम्बेडकरनगर में माफियाओं के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत माफिया खान मुबारक पर धारा-14 (1) उत्तर प्रदेश गैन्गेस्टर अधिनियम की कार्यवाही का आदेश जारी हुुआ था जिसके अनुपालन में खान मुबारक द्वारा अपराध के पैसों से अवैध सम्पत्ति अर्जित की गई थी। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 23-09-2020 को *ग्राम हरसंभार थाना हंसवर में स्थित पौने दो एकड़ जमीन (अनुमानित मूल्य 72 लाख रूपये) में लगी फसल जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 01 लाख रूपये है उसे टैक्टर के द्वारा नष्ट कर दिया गया।
पूर्व में ही दिनांक 22.09.2020 को *हंसवर बाजार स्थित काम्पलेक्स जिसमें 20 दुकानें थी जिसकी कीमत लगभग 01 करोड़ 40 लाख रूपये है उसे ध्वस्त किया गया था।
जनपद अम्बेडकरनगर के हंसवर थानाक्षेत्र के हरसम्भार निवासी माफिया खान मुबारक के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 35 मुकदमें दर्ज हैं। *इसके पहले भी लगभग पांच करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति जप्त की जा चुकी है ।
*प्रेषक:- सोशल मीडिया सेल , अम्बेडकरनगर!*