आग से जलकर हुई युवती की मौत को सांत्वना देने पहुंचे विधायक
सुलतानपुर।बल्दीराय थाना क्षेत्र के ऐंजर में आग से जलकर युवती की हुई मौत मामला। इसौली विधायक अबरार अहमद पहुंचे गांव, पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस। विधायक बोले, पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा से की गई वार्ता। हर हाल में मृतक युवती के परिजनों को दिलाया जाएगा न्याय। मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भारी भीड़।