विभाग की लापरवाही से हुई युवक की मौत

जौनपुर….. विभाग की लापरवाही से हुई दुर्घटना  काफ़ी  दिन  बाद अभी कल ही जौनपुर को 24 घंटे बिजली मिली, तब तक आज मड़ियाहूं बाईपास मोड़ पर 11,000 वोल्टेज का तार बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई की घोर लापरवाही के कारण रास्ते में  गिरा  था   कि  अचनाक  उसी  रास्ते  से जा रहे एक व्यक्ति के ऊपर गिर गया,जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई, ऐसे में  काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए  और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करने  लगे।

R इंडिया  न्यूज़ 

Related Articles