संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटका हुआ मिला शव
सुलतानपुर ब्रेकिंग न्यूज… अखंड नगर थाना क्षेत्र के कापा गांव में
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव. थानाध्यक्ष अखंड नगर बेचू यादव बोले, शराब का आदी था मृतक युवक। आए दिन मां के साथ होता था उसका विवाद। परिवार का कहना है कि आए दिन शराब पीकर विवाद करता था परिवार वालों से.।