जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई संचारी रोग नियंत्रण की बैठक

 

सुलतानपुर ….. 22 सितम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2020 तक मनाये जाने हेतु अर्न्तविभागीय बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त एएनएम, आशा एवं एनजीओ, आईसीडीएस को घर-घर जाकर संचारी रोग अभियान प्रत्येक दस घर पर स्टीकर लगाना है तथा बुखार, H/T squar अन्य गम्भीर रोगों के साथ-साथ काला आजार रोग के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त करनी है। उन्होंने समस्त सम्बन्धि अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समस्त ग्रामवासियों को अपने घर आदि में साफ-सफाई हेतु प्रेरित करना है। घर में कूलर, छत पर टूटे-फूटे सामानों में अनावश्यक पानी नहीं इकट्ठा होने देना है। इसके लिये भी ग्रामवासियों को प्रेरित करना है। मलेरिया, डेंगू, जे0ई0, काला आजार के मरीजों को ढूढ़ना एवं उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के अन्तर्गत समस्त ग्रामों में फागिंग छिड़काव, लार्विसाइडल स्प्रे करना सुनिश्चित करायें।
इसके पश्चात जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आर0सी0एच0 पोर्टल पर ससमय शत-प्रतिशत डाटा फीड करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टरों का नाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराये जाने निर्देश दिये। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम, एच0एम0आई0एस0, पी0एम0एम0वी0 कार्यक्रम की समीक्षा की एवं आगामी डी0एच0एस0 के बैठक से पूर्व सभी अधीक्षक अपने-अपने से स्तर से समीक्षा करके पूरी बैठक तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्ना लाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीआईओ, डीएसओ, डीपीएम, डीसीपीएम, समस्त ब्लाक स्तरीय एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
———————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Related Articles