कोरोसिव डालकर महिला ने लगाई आग
इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मौत
सुल्तानपुर (प्रेट्र) के. के तिवारी
जिले के बल्दीराय थाने के टडरसा एंजर गांव में सोमवार को केरोसिन आयल डालकर जलाई गई युवती की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई स्थानीय पुलिस की भूमिका को लेकर जांच कर पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ अवधेश शुक्ला ने एसपी को ज्ञापन सौंपा मृतका स्थानीय पत्रकार प्रदीप सिंह की पुत्री है मौजूदा में प्रदीप सिंह जमीनी विवाद में हुए मारपीट के मामले में जिला जेल में बंद है एसपी सुल्तानपुर शिव हरी मीणा ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है इस कारण प्राथमिक दर्ज नहीं हो सकी है मृतका की मौत के पहले दिए गए बयान के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
(प्रेट्र)
R इंडिया न्यूज़ सुल्तानपुर