ट्रक के कुचलने से महिला की हुई मौत

अमेठी..

संग्रामपुर के  सहजीपुर गाँव स्थित रेलवे क्रासिंग पर बने ब्रेकर पार  करते  वक्त बाइक अनियंत्रित हो कर पलटी  तो बाइक पर बैठी महिला यशोदा देवी 60 वर्ष पत्नी शिववरदान सिंह निवासी पिलखांवा जनपद फैजाबाद सड़क पर गिर पड़ी और पीछे से आ रही तेज रफ्तार एल०पी०जी०गैस लदी ट्रक ने उन्हें कुचला दिया  जिसमे मौके पर  मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

मृतका के पति शिववरदान सिंह ने ट्रक चालक के खिलाफ केश दर्ज करवाया है,पुलिस छानबीन कर रही है।

R इंडिया  न्यूज़  सुल्तानपुर

Related Articles