पुलिस मुठभेड़ में तीन इनामी बदमाश हुए घायल
अपराधी हत्या कर के हुए थे फरार
सुल्तानपुर …… 16 सितंबर को बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी की हुई थी हत्या मुखबिर की सूचना पर पुलिस बदमाशों को पकड़ने गई थी तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुआ जिसमें एक सब इंस्पेक्टर के लगी गोली और घायल हो गया इसके जवाब में पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गयी जिसमे तीन बदमाश घायल हुए, तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। , बदमाशों का इलाज चल रहा है.। पकड़े गए बदमाश 25–, 25 हजार रु0 के इनामी बदमाश घोषित हुए थे। तीनों व्यापारी की हत्या करके फरार हो चुके थे। R इंडिया News सुल्तानपुर