बोलेरो में बुलेट सवार को मारी टक्कर, बुलेट सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
सुल्तानपुर ….. हलियापुर कुड़वार मार्ग पर स्थित पेट्रोल टंकी के पास हुई दुर्घटना। बोलोरो ने बुलेट सवार को मारी टक्कर,बुलेट पर सवार समर जीत यादव व मंगलेश यादव निवासी टिकारिया थाना धम्मौर गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।दोनो युवक समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन में शामिल होने बल्दीराय तहसील जा रहे थे।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस,बोलोरो व बुलेट को कब्ज़े में लिया है। ।दुर्घटना की सूचना पर इसौली विधायक अबरार अहमद घायलों का हालचाल लेने जिला अस्पताल पहुँचे.
R इंडिया News सुल्तानपुर