पूर्व सपा विधायक ने सौंपा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन

सुल्तानपुर…….

सदर जयसिंहपुर के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर सपाइयों ने धरना प्रदर्शन का किया आयोजन।  साथ ही राज्यपाल को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान सपाइयों   नारों से आवाज बुलंद कर जनता को जागरूक करने का काम किया।
गौरतलब हो कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले के सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को जयसिंहपुर तहसील के बगल स्थित बाग में क्षेत्र के सपाई इकट्ठा हुए।भीड़ इतनी बढ़ती गई कि पूरा माहौल सपा में हो गया। काफिले के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष हौसिला यादव, जिला महिला अध्यक्ष शारदा यादव, जिला सचिव गौतम वर्मा, भानमती बेगम, ओमप्रकाश सिंह, विधानसभा प्रभारी उपाध्यक्ष राममूरत निषाद, आदि नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम बाग से तहसील की ओर रवाना हुआ,। 

Related Articles