बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले से हटी रोक
लखनऊ:-…. सरकार द्वारा किया गया बड़ा फैसला
उत्तरप्रदेश में बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबदलों पर से हटी रोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई मंज़ूरी। यह प्रक्रिया लॉकडाउन के चलते रोक दी गई थी। जिसमें
महिलाओं, दिव्यांगों व सैनिक परिवारों की महिलाओं को दी जाएगी गई विशेष प्राथमिकता-
अंतर्जनपदीय तबादले के लिए 45000 आवेदन आए थे-
पारदर्शिता के लिए अपनाई गई आनलाइन प्रक्रिया-
यूपी में 54,120 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को दी गई मंजूरी-
इसमें पुरुष शिक्षक 25,814 हैं तो वहीं 28,306 महिला शिक्षिकाएं हैं-
बीमारी से ग्रस्त 2186 शिक्षक हैं तो दिव्यांग शिक्षक 2285 और सैन्य सेवाओं से जुड़े शिक्षकों के आवेदन के तहत 917 लोगों का ट्रांसफर किया गया-