नाबालिग बालिका के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म
धमकी दिया गया कि शिकायत करोगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा
ब्रेकिंग अमेठी…. नाबालिग बालिका के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म बालिका हुई गर्भवती.
अमेठी जनपद … जामो क्षेत्र का मामला है, 13 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ 4 माह पूर्व दो दरिंदों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने किशोरी को डरा दिया था कि अगर अपने परिजनों को कोई बात बताओगी तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा डर बस पीड़ित नाबालिक ने घर मे कुछ नहीं बताया।
चार महीने बाद बालिका के पेट में दर्द होने लगा. तो यह बात अपनी मां को बताया मां इलाज के लिए जब अस्पताल पहुंची तो जानकारी हुई कि नाबालिक किशोरी के पेट में 4 माह का गर्भ है। इसको लेकर माँ बहुत परेशान है