न्याय न मिलने पर पति पत्नी ने किया आत्मदाह करने की कोशिश
पति पत्नी को पूर्व विधायक के बेटे कर रहे है परेशान
सुलतानपुर….. कादीपुर का एक परिवार जिसको पूर्व विधायक के बेटे कर रहे है परेशान-न्याय न मिलने पीड़ित व उसकी बीबी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिस, पूर्व विधायक व उनके पुत्र पर पीड़ित पर मारने पीटने समेत रुपये लूटने का लगा आरोप,क्षेत्रीय पुलिस से न्याय न मिलने पर पहुचे पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के यहाँ.