पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां जिसमें एक की मौत
पड़ोसी द्वारा चलाई गई गोली, बाप बेटे को लगी गोली, बेटे की हुई मौत
जौनपुर । शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली गांव में मामूली विवाद में बाप बेटे पर पड़ोसियों ने जमकर गोलियां बरसाई , जिसमे बेटे की मौत हो गई पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। , सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
सूत्रों के अनुसार उक्त गांव के निवासी इस्तियाक का पड़ोसी से कोई बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। आज फिर दोनों पक्षो में विवाद हो गया , आरोप है कि विपक्षी ने अवैध असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया , इस वारदात में इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को अस्पताल ले जाया गया , डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया , पिता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।