अनियंत्रित वाहन के चपेट में हुई पुलिसकर्मी की मौत

 

प्रतापगढ

*अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौके पर हुई मौत.।

मृतक पुलिसकर्मी नवाबगंज थाने में था तैनात।

बताया जाता है कि इस हादसे दो पुलिसकर्मी मौके पर थे मौजूद एक अतुल कुमार व दूसरा का नाम रामअवतार बताया जा रहा है।

मृतक अतुल कुमार फिरोजाबाद के सिरसागंज का रहने वाला बताया जा रहा है।

घायल रामअवतार एनटीपीसी ऊंचाहार मे भर्ती कराया गया है।

मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरदेव नगर प्रयागराज लखनऊ हाईवे का है।

Related Articles