दलित युवक पर लोगों ने किया जानलेवा हमला
शिकायत नगर कोतवाली नहीं हुई कोई कार्यवाही
नगर कोतवाली … सुपर मार्केट कुल होम रेस्टोरेंट के पास का है,दलित युवक नाम फुलचन्द रहने वाला अहिमाने सुलतानपुर का है ये खाना डिलेवरी का काम करते है, इन्ही के साथ काम करने वाले युवक हिमांशु अग्रहरि के साथ मामुली कहासुनी हो गई, जिससे ,हिमांशु ने अपने चार पॉच साथियो के साथ मिलकर फुलचन्द पर जानलेवा हमला
किया,हिमांशु शहर के चौक का रहने वाला है,मामला नगर कोतवाली मे दर्ज है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की. आर इंडिया न्यूज चैनल रिपोट-अशोक यादव