अवध विश्वविद्यालय की शेष परीक्षाएं प्रारंभ
अयोध्या डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की वर्ष 2020 की स्थगित परीक्षा आज पुनः शुरू हुई। कोरोना बीमारी के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। आज प्रातः पाली में बी.ए भाग तीन बी.एस-सी एजी भाग चार एवं एम.काम फाइनल तथा द्वितीय पाली में (2-5 बजे तक) एम.ए /एम.एस-सी सभी विषयों की परीक्षा शुरू हो गई है। केंद्र अधीक्षक डॉ जायश नाथ मिश्र ने बताया कि परीक्षा बहुत ही सुव्यवस्थित शान्ति पूर्ण ढ़ंग से चल रही है।