मुकदमे में वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना सिकरारा जौनपुर का मामला
जौनपुर…. थाना सिकरारा.. पुलिस ने मुकदमों में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तारया।
पुलिस अधीक्षक, जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के के तहत आपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष अरूण कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 14.08.2020 को उ0नि0 रामाश्रय यादव मय हमराही का0 रामप्रवेश चौहान,का0 गौरव के साथ क्षेत्र के पेण्डिग विवेचना मे मामुर था मुखबिर खास की सूचना पर सम्बन्धित मु0अ0स0-193/020 धारा-363/366 भादवि थाना सिकरारा जौनपुर के अभियुक्तगण 1. उत्तम विश्वास उर्फ प्रेम पुत्र नारायण विश्वास निवासी ग्राम हाडीकुकूर पोस्ट पूर्व विश्ननोपुर थाना चकदह जिला नदिया (पश्चिम बंगाल )उम्र 22वर्ष को नहर पुलिया समाधगंज के पास से गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-…..
1.उत्तम विश्वास उर्फ प्रेम पुत्र नारायण विश्वास निवासी ग्राम हाडीकुकूर पोस्ट पूर्व विश्ननोपुर थाना चकदह जिला नदिया (पश्चिम बंगाल )।
आपराधिक इतिहास के तहत
1.मु0अ0स0-193/020 धारा-363/366 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 रामाश्रय यादव थाना सिकरारा जौनपुर।
2. का0 रामप्रवेश चौहान, का0 गौरव थाना सिकरारा जौनपुर। उक्त लोगोंं उक्त लोगों को गिरफ्तार कियाा गया।