जनता दर्शन में जनता की सुनी शिकायत जिलाधिकारी

 

सुलतानपुर 14 सितम्बर/शासन के निर्देशानुसार i जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने रविवार को कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे दिन प्रथम कार्य दिवस सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से जनता दर्शन के दौरान पहुंचे हुए सभी फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनवाई किया, .और  निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए कोई भी शिथिलता क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने  आये फरियादियों से अपील की कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करे व मास्क अवश्य पहनें तथा अपने घरों में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन पर नियमित रूप ध्यान रखें। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आए प्रत्येक व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट कराने के उपरांत उनकी समस्याओं को सुना।
इस  मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, डीएफओ आनंदेश्वर प्रसाद सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Related Articles