हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UP SSF) का गठन

प्रदेश में यूपी एसएसएफ की 5 बटालियन गठित होंगी लेकिन इसकी शुरुआत पीएसी के जवानों से की जाएगी. आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड इस स्पेशल फोर्स के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. 1 साल में यूपी एसएसएफ पर 1747 करोड़ का खर्च आएगा.
यूपी एसएसएफ के पास होंगे ये अधिकार
अधिकारों की बात करें तो सीआईएसएफ की तर्ज पर यूपी एसएसएफ को भी तलाशी लेने, गिरफ्तार करने, हिरासत में लेकर पूछताछ करने के अधिकार होंगे. इतना ही नहीं आने वाले वक्त में यूपीएसएसएफ को थाने का पावर दिया जाएगा जिससे वह कानूनी प्रक्रिया का भी पालन भी करें.
निजी प्रतिष्ठान, व्यक्ति भी ले सकेंगे सुविधा
उत्तर प्रदेश गृह विभाग का मानना है कोर्ट, एयरपोर्ट और मेट्रो के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थानों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा का जिम्मा यह विशेष बल उठाएगा. इसके साथ ही अगर निजी प्रतिष्ठान और व्यक्ति भी इसके जवानों को तैनात करना चाहेंगे तो उनका भुगतान कर स्पेशल फोर्स के जवान अपनी सेवा देंगे.
बिना वारंट गिरफ्तार करने की शक्ति
बल का कोई भी सदस्य बिना किसी वारंट और मजिस्ट्रेट की अनुमति के किसी भी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है जो उसके ख़िलाफ़ खुद से बल प्रयोग करता है या कर सकता है, हमला करता है या कर सकता है. काम में अवरोध करता है या कर सकता है.
बिना वारंट के तलाशी लेने का अधिकार
अगर बल के सदस्य को लगता है की कोई अपराध घटित किया गया या होने वाला है, अपराधी के फरार होने या साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर सकता है