यूपी के दो IPS के खिलाफ विजिलेंस जांच पूरी, कई आरोप पाये गये सही हो सकती है, बड़ी कार्यवाही
UP: इन दो IPS के खिलाफ विजिलेंस जांच पूरी, कई आरोप पाए गए सही पाये गये है, आईपीएस अजयपाल शर्मा पर अपराधियों से सांठगांठ और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, जबकि आईपीएस हिमांशु कुमार पर ट्रांसफर- पोस्टिंग के लिए सिफारिश का आरोप लगा है,
लखनऊ-सतर्कता अधिष्ठान ने आईपीएस अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार के खिलाफ जांच पूरी कर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
विजिलेंस के सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में दोनों आईपीएस अधिकारियों पर लगे आरोपों की गहनता से जांच के बाद शासन को सारे तथ्यों से अवगत करा दिया गया है,
फिलहाल यह रिपोर्ट गोपनीय होने के कारण विजिलेंस के अधिकारी इसका खुलासा नहीं कर रहे हैं,
सूत्रों की मानें तो डायरेक्टर विजिलेंस के निर्देशन में तैयार की गयी इस रिपोर्ट में दोनों आईपीएस के खिलाफ लगे तमाम आरोपों में से कई सही पाए गये हैं और शासन से नियमों के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्यवाई करने की संस्तुति की गयी है.
*डायरेक्टर विजिलेंस के नेतृत्व में हुई जांच*
दरअसल, आईपीएस अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुामर के खिलाफ नोएडा के पूर्व एसएसपी वैभव कृष्ण ने अपराधियों से साठगांठ करने व भ्रष्टाचार समेत तमाम गंभीर आरोप लगाए थे,
शासन ने इन आरोपों की जांच के लिए डायरेक्टर विजिलेंस के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था,
दिसंबर 2019 में एसआईटी की रिपोर्ट मिलने के बाद शासन ने विजिलेंस को इस मामले की जांच सौंप दी थी,
इस रिपोर्ट में दो आईपीएस के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की संस्तुति की थी,
शासन के निर्देश पर विजिलेंस ने इस मामले की जांच शुरू कर तथ्यों को जुटाते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की है,
हालांकि इससे पहले अजय पाल शर्मा के खिलाफ दिए गये सुबूत फोरेंसिक जांच में गलत पाए गये थे.
दोनों पर लगे हैं ये आरोप
दोनों आईपीएस अजय पाल शर्मा और हिमांशु कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं,
आईपीएस अजयपाल शर्मा पर अपराधियों से सांठगांठ और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं,
जबकि आईपीएस हिमांशु कुमार पर ट्रांसफर- पोस्टिंग के लिए सिफारिश का आरोप लगा है.