अज्ञात बालिका का शव नहर में हुआ बरामद

मृतक शव की अभी तक कोई पहचान नहीं हो सकी

थाना बछरावां … थाना क्षेत्र के अंतर्गत 26 वर्षीय अज्ञात बालिका का शव नहर से बरामद हुआ है। सुचना  पर  पुलिस ने शव को अपने  कब्जे में लेकर 24 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। मृतक शव  का कोई पहचान नहीं हो पाया है। पहचान करने वाला व्यक्ति थाना अध्यक्ष बछरावां राकेश सिंह के मोबाइल नंबर 9454 40 41 26 पर सूचना दे सकता है। अगर इस  शव  की  पहचान कोई कर पाया हो तो थाना बछरावां संपर्क करें.

Related Articles