ट्रक की टक्कर से हुई युवक की मौत
हयात नगर गेट के सामने की घटना
थाना गोशाईंगंज… गोसाईगंज बाजार के निकट हयातनगर कारगिल गेट के सामने एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को मारी भीषण टक्कर जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।जिसकी पहचान दीप नरायन सुत रामभजन ,नयापुरवा माधौपुरछतौना के रूप में हुई।गाडी का नं up,44T 2916 है।शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमाट्म के लिए भेज दिया।