कोरोनावायरस की स्वदेशी वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल कामयाब

कोरोनावायरस की स्वदेशी वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल कामयाब, भारत बायोटेक ने ट्वीट में किया ऐलान

कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन को लेकर भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने एक अहम घोषणा की है. भारत बायोटेक ने ट्वीट के जरिए बताया है कि उसकी कोविड -19 वैक्सीन कोवैक्सीन के पशु परीक्षण (एनिमल ट्रायल) सफल रहे हैं.

कहा गया है कि परिणामों ने लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में वैक्सीन की सुरक्षात्मक प्रभावकारिता का प्रदर्शन किया. हैदराबाद स्थित फर्म ने ट्वीट किया, “भारत बायोटेक गर्व से COVAXIN के पशु अध्ययन परिणामों की घोषणा करता है.

ये परिणाम एक लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में सुरक्षात्मक प्रभावकारिता प्रदर्शित करते हैं. कहा गाय है कि प्राइमेट्स पर अध्ययन के आंकड़ों वैक्सीन उम्मीदवार की प्रतिरक्षा क्षमता को सिद्ध करते हैं.

 

Related Articles