दीवानी के स्थगन आदेश के बावजूद नहीं रुक रहा है निर्माण
मोहम्मद नईम का परिवार काफी हैरान व परेशान
सुल्तानपुर …. मो o नईम मेजर गंज सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। इनके घर के बगल में नाली और खड़ंजा है जिसमें पड़ोस के रईस अहमद पावा डालकर निर्माण कर रहे हैं.। जबकि मोहम्मद नईम को दीवानी का स्थगन आदेश भी प्राप्त हुआ है कि विपक्षी को मना किया जाए कि कोई नया निर्माण ना करें। इसके बावजूद बगल के सारंग व्यक्ति पुलिस को अपने मे मिलाकर निर्माण कर रहा है जब मोहम्मद नईम नगर कोतवाल सुल्तानपुर कोअपनी व्यथा बताया तो कोतवाल साहब ने कहना है कि इस मामले में मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। इसको लेकर मोहम्मद नईम काफी हैरान और परेशान है मोहम्मद नईम का कहना है कि मैं इसकी शिकायत एसपी डीएम कलेक्टर सबके पास पहुंचकर अपनी शिकायत कर रहा हूं लेकिन कोई मेरी बात सुनने को तैयार नहीं है। विपक्षी बेसमेंट बनाकर नाली व रास्ते के बीच निर्माण कार्य कर रहा है, जिसको लेकर मोहम्मद नईम काफी हैरान व परेशान है। अब मोहम्मद नईम सोच रहे हैं कि अब हम जाएं कहां अब हमें न्याय कौन देगा.। इस बात को लेकर मोहम्मद नईम का परिवार काफी पीड़ित हो गया है।