- चमार महासभा ने मुख्यमंत्री समेत आलाधिकारियों को पत्र भेजकर दलित उत्पीड़न मामले में नामजद आरोपियों पर कार्यवाही का मुद्दा उठाया
- मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप पर दर्ज हुआ था मुकदमा
- कार्यवाही के बजाय नामजद आरोपियो के प्रभाव में कार्यवाही का है आरोप
- कूरेभार के भरसड़ा गांव का है मामला
सुलतानपुर/धनपतगंज: दलित को घर मे घुसकर जबरन मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपियों पर मेहरबान नजर आ रही है।चमार महासभा ने मुख्यमंत्री, अध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग को पत्र भेजकर अबिलम्ब कार्यवाही की मांग की है ।
थाना कूरेभार के भरसड़ा निवासी मालती पत्नी ननकू को बिगत दिनों दबंगो ने घर मे घुसकर मारा पीटा ही नही बल्कि सहन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी।मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप पर अपराध संख्या 0240/20 अंतर्गत धारा 323,504,506,452,sc/st एक्ट के तहत कूरेभार थाना में मुकदमा तो दर्ज हो गया परन्तु आरोपियों पर कार्यवाही के बजाय पुलिस मामले की लीपापोती में लगी है।पीड़िता ने मामले में जरीय शपथपत्र अपने व गवाहों के द्वारा भी दिया है।आरोप है कि आरोपी गांव में पीड़ित को एलानिया धमकी देकर उक्त मामले में नामजद आरोपियों के नाम निकालने बात कहकर पीड़िता को धमका रहे है।मामले में पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेकर चमार महासभा के अध्यक्ष विजय कुमार ने मुख्यमंत्री ,अध्यक्ष अनुसूचित जाति/जन जाति आयोग,पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ,पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मण्डल अयोध्या, जिलाधिकारी सुल्तानपुर, पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
