बिजली के तारों की जर्ज़र व्यवस्था से हो रहे हादसें

सुल्तानपुर- विद्युत् विभाग की बड़ी लापरवाही से दस वर्षीय बच्चे के ऊपर गिरा जर्जर विद्युत् तार। रास्ते से गुजरते समय हुआ हादसा। घायल बच्चे को एम्बुलेंस से भेजा गया जिला अस्पताल। शिकायत के बाद भी नही बदला गया था जर्जर तार। गोसाईंगंज थानाक्षेत के तियरी मिश्रौली गांव की घटना

Related Articles