बीएसए हुये बेपरवाह बेसिक शिक्षा विभाग की कायाकल्प योजना में जिले की स्थिति शून्य

सुल्तानपुर- बेसिक शिक्षा विभाग की कायाकल्प योजना में जिले की स्थिति शून्य। प्राथमिक विद्यालयों में 14 बिंदुओं का पूरा करने का था निर्देश। पंचायत विभाग द्वारा शौचालय में टाइल्स, पानी की सप्लाई, ओवर हेड टैंक, हैण्ड वाश इंटर लॉकिंग इत्यादि करने थे कार्य। लेकिन जिले के अधिकारी और विभागीय अधिकारी लापरवाही के चलते कुछ नही हुआ कार्य। शासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण की जानकारी लगते ही विभाग में हड़कम्प।

Related Articles