लावारिस मिली बालिका के जैविक माता-पिता/विधिक बनना चाहता है तो एक सप्ताह के अन्दर करें संपर्क

बीते 2 जून को चाइल्ड लाइन सुल्तानपुर द्वारा बच्चे की देखभाल के लिए लखनऊ केजीएमसी हुआ था भर्ती

सुलतानपुर । जिला प्रोबेशन अधिकारी अध्यक्ष/सदस्य, बाल कल्याण समिति अशोक कुमार ने बताया कि बीते 2 जून को जिला चिकित्सालय में लावारिस नवजात शिशु (बालिका) को चाइल्ड लाइन, सुलतानपुर द्वारा भर्ती कराया गया था, जिसके बेहतर इलाज के लिए के0जी0एम0सी0, लखनऊ में भर्ती कराया गया। लावारिस नवजात शिशु (बालिका) के बेहतर इलाज उपरांत बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर/ लखनऊ ने लावारिस नवजात शिशु (बालिका) बाल गृह शिशु, लीलावती, लखनऊ में संरक्षित किया गया है। बताया गया कि जिसे दत्तक ग्रहण के लिये स्वत्रन्त घोषित किया जाना है यदि कोई भी बालिका का जैविक माता-पिता/विधिक बनना चाहता है तो एक सप्ताह के अन्दर बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत हो सकता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर-मो0नं0-7518024030 अध्यक्ष/सदस्य, बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर-मो0नं0 8382014428,8299138219 पर भी संपर्क कर सकता है

Related Articles