पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज, रेप पीड़िता को करोड़ों की संपत्ति देने का आरोप
सूत्रों के हवाले से …
लखनऊ. पिछले दिनों दुष्कर्म मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति और रेप पीड़िता के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.
गायत्री प्रजापति और रेप पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआरे रेप पीड़िता के वकील दिनेश चंद्र त्रिपाठी की तरफ से दर्ज करवाई गई है. इतना ही नहीं रेप पीड़िता के वकील ने पुलिस को धोखाधड़ी और जालसाजी के पुख्ता सबूत दिए है.