इंद्रधनुष ऑपरेशन में दो युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा चलाया गया हां इंद्रधनुष अभियान

इंद्रधनुष  आपरेशन में दो गिरफतार

थाना कुड़वार,  सुलतानपुर।
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन इन्द धनुष के मद्देनजर  पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर की कुशल निर्देशन में कुड़वार पुलिस को  मिली सफलता ।
थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल *कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक विमल कपूर, कांस्टेबल नीतीश चौधरी* ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 456/2020 धारा 308, 323, 506, 34 आईपीसी में नामजद वांछित अभियुक्त तुलसीराम पुत्र वासुदेव, विजय शंकर पाण्डेय पुत्र कामता प्रसाद निवासी गण खरगीनपुर कस्बा कुड़वार थाना कुड़वार को गिरफ्तार कर न्यायालय  भेज दिया।

 

Related Articles