अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

 

  • सुल्तानपुर… चेकिंग केेे दौरान पुलिस को मिली सफलता,अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ युवक हुआ गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक  शिवहरि मीणा के आदेश पर जिले भर में चल  रहा है ऑपरेशन इन्द्र धनुष,  के तहत थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद खान के नेतृत्व में निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,चेकिंग के दौरान संदिग्ध होने पर थानाध्यक्ष ने युवक की तलाशी लेने का दिया निर्देश,तलाश लेने के बाद युवक से एक 12 बोर  का तमंचा सहित, 12 बोर की एक जिन्दा कारतूस भी हुई बरामद,थानाध्यक्ष की सूझबूझ से हुई गिरफ्तारी।   कई शातिर अपराधियो सहित अब तक थाना क्षेत्र से *दर्जनों अपराधियो* व कई हिस्ट्रीशीटर सहित थाने के टॉप टेन अपराधियो को भेजा गया जेल। बल्दीराय की तरफ जाने वाली रमनगरा मोड़ के करीब से संत प्रसाद पुत्र रामदेव निवासी मालपुर सैनी थाना बल्दीराय* को अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की पुलिस कर रही है तैयारी।

Related Articles