चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर किया फायरिंग
थाना दोस्तपुर की पुलिस कर रही थी चेकिंग, चेकिंग के दौरान हुई यह वारदात। बदमाशों ने घबराकर पुलिस पर किया फायरिंग।
सुल्तानपुर … पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बाइक सवार बदमाशों ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में शातिर लुटेरा हुआ घायल, दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तार बदमाशों का है लंबा आपराधिक इतिहास, देर रात चेकिंग के दौरान दोस्तपुर थाने की पुलिस से हुई मुठभेड़।