ट्रैक पर दौड़ी लखनऊ और ग्रेनो मेट्रो, दो शिफ्ट में परिचालन शुरू
लखनऊः कोरोना के संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में मानो दुनिया थम सी गई थी। इसी बीच राहत की बात है कि 169 दिन यानि कुल 5 महीनों से ज्यादा समय के बाद लखनऊ और नोएडा-ग्रेनो मेट्रो का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। सोमवार को सुबह 7 बजे दोनों शहरों में मेट्रो का परिचालन शुरु हुआ।
बता दें कि इसके लिए UP मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी। नोएडा-ग्रेनो में मेट्रो का परिचालन दो शिफ्ट सुबह 7 से 11 और शाम को 5 से 9 बजे में किया जाएगा जबकि लखनऊ में सुबह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो चलेगी। नोएडा में जहां हर मेट्रो 15-15 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलेगी तो वहीं लखनऊ में हर पांच मिनट में मेट्रो मिलेगी।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि लखनऊ मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। मेट्रो की फ्रीक्वेंसी साढ़े पांच मिनट की होगी यानी हर साढ़ें पांच मिनट पर आपको मेट्रो मिलेगी।