सरकारी नौकरियों में नई भर्ती बैन पर वित्त मंत्रालय ने दी सफाई

सरकारी नौकरियों में नई भर्ती बैन पर वित्त मंत्रालय की सफाई- नहीं लगाया गया किसी तरह का प्रतिबंध

वित्त मंत्रालय ने अपने उस सर्कुलर पर सफाई दी है, जिसमें कोरोनोवायरस महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट के बीच सरकारी खर्च पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को एक्सपेंडिचर डिपार्टमेंट की तरफ से जारी यह सर्कुलर सरकारी नौकरियों और भर्तियों को प्रभावित नहीं करता है.

वित्त मंत्रालय ने सर्कुलर के कुछ बिंदुओं को साफ करने के लिए ट्वीट किया, “एक्सपेंडिचर डिपार्टमेंट का दिनांक 04 सितंबर 2020 पदों के निर्माण के लिए आंतरिक प्रक्रिया से संबंधित है और यह किसी भी तरह से भर्ती को प्रभावित नहीं करता है.”

इसमें आगे कहा गया कि, ” भारत सरकार में पदों की भर्ती पर कोई प्रतिबंध नहीं है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएसबी), यूपीएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जैसी सरकारी एजेंसियों के माध्यम से सामान्य भर्तियां बिना किसी प्रतिबंध के हमेशा की तरह जारी रहेंगी.”

Related Articles