पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से की गई हत्या

घटना गाजीपुर के थाना बहरियाबाद से संबंधित है

जिला – गाजीपुर … थाना बहरियाबाद

गाजीपुर के बहरियाबाद के गांव चकफरीद से है जहां बहरियाबाद में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना रविवार की तड़के की है। बताया जा रहा है की पूर्व प्रधान नूर मोहम्मद रोज की तरह सुबह उठकर करीब साढे 4 बजे टहलने के लिए घर से निकले। सुबह जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजना शुरू किया। थोड़ी देर बाद गांव वालों से सूचना मिली कि घर से करीब 700 मीटर दूर पोखरे के पास नूर मोहम्मद का शव खून से लथपथ पड़ा है। उनके शरीर पर कई जगह संघातक चोट के निशान थे। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।  मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पहुंचे। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर के जांच में जुट गयी। नूर मोहम्मद सन 1997 में अपनी ग्राम पंचायत के सदस्य चुने गए थे। चुनाव के करीब एक साल बाद महिला ग्राम प्रधान का किन्ही कारणों से निधन हो गया। उसके बाद नूर मोहम्मद कार्यवाहक ग्राम प्रधान बनाए गए थे। मौके पर पहुंचे एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह, सीओ महिपाल पाठक, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, फॉरेंसिक टीम ने घंटो तक छानबीन की लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पायी।

R इंडिया News

Related Articles