फरीदी अस्पताल में उड़ रही है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

नहीं अस्पताल में नहीं दिख रहा है कोरोनावायरस का कोई खौफ

सुल्तानपुर ….  फरीदी अस्पताल में कोरोना का न डर और ना प्रशासन का खौफ ।शहर के दरियापुर स्थित डॉक्टर फरीदी नर्सिंग होम एवं सावित्री हॉस्पिटल लगातार शासन की गाइड लाइन के उल्लंघन करने को लेकर काफी चर्चा में  है।प्रशासन की ओर से कई बार यहां पुलिस भेज कर नियमों का पालन कराने की चेतावनी भी दी गई । इसकेबावजूद इस नर्सिंग होम  सुधरने का नाम नहीं ले रहा। नर्सिंग होम के प्रबंधन को न तो कोरोना का खौफ है और ना ही प्रशासन  की डर शायद यही वजह है कि आज रविवार को भी लॉक डाउन के बाद इस नर्सिंग होम के बाहर और भीतर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।यहां तक कि मरीजों और तीमारदारों के मुंह पर मास्क भी नहीं है। इतना ही नहीं स्टाफ और यहां के चिकित्सकों के चेहरे से भी मांस गायब है ।अब देखना है कि लगातार चुनौती देने वाले इस नर्सिंग होम पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है?

Related Articles