दलित बस्ती में अभी तक नहीं पहुंच सकी बिजली

शिकायत करने पर नहीं सुनते बिजली के अधिकारी

सुल्तानपुर . ब्लॉक. दुबेपुर की ग्राम पंचायत धरमैतेपुर में शासन के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां ।शासन ने आदेश दिया कि कोई गांव अंधेरे में नहीं रहेगा लेकिन ग्राम पंचायत धरमैतेपुर का एक दलित बस्ती ऐसी है जहां पर 11 घरों का पूर्वा है लोग अंधेरे में अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। आए दिन उनके बच्चों को सांप बिच्छू काटते रहते हैं जिनसे उनको काफी खौफ है। वहां पर दो कनेक्शन धारक हैं जो 500 मीटर की दूरी से केवल लेकर अपना काम चला रहे हैं बाकी घरों में अंधेरे का सन्नाटा छाया रहता है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन कोई अधिकारी काम करने को तैयार नहीं है ।ग्राम पंचायत का स्वामीनाथ प्रजापत लिखित शिकायत लेकर दौड़ रहा है की मेरे दलित बस्ती में भी उजाला रहे और मेरे बच्चे भी पढ़ाई का आनंद उठा सके लेकिन कोई सुनिधि को राजी नहीं है।अब सवाल इस बात का है कि क्या इनकी शिकायत कोई अधिकारी सुनने को राजी होगा ।क्या इनको बिजली के उजाले का सपना पूरा हो पाएगा।

Related Articles