हिस्ट्रीशीटर नगर कोतवाली का टॉप अपराधी अवैध गाँजे संग हुआ गिरफ्तार

सुल्तानपुर :-   हिस्ट्रीशीटर नगर कोतवाली का टॉप अपराधी अवैध गाँजे संग हुआ गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी व अपराध रोकथाम के लिए गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता *हिस्ट्रीशीटर ड्रग माफिया महेन्द्र सोनकर 2 किलो 150 ग्राम गाँजे* के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई सफलता *निरालानगर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार राय* की क्षेत्र में सक्रिय गश्ती लाई रंग,चौकी क्षेत्र के करौंदिया से नशे के कारोबार को अपना अड्डा बना चुके इस हिस्ट्रीशीटर को अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार करने में पाई सफलता,लगातार चौकी क्षेत्र में सक्रिय गश्ती पर रहते निरालानगर चौकी प्रभारी दिनेश राय,पुलिस कप्तान ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को दी है सख्त हिदायत,किसी भी दशा में हिस्ट्रीशीटर व क्रियाशील अपराधी ना रहे जेल बाहर,अपराध करने वाले का जेल ही सही ठिकाना, उसी में कड़ी आज *स्मैक किंग ड्रग माफिया हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी महेन्द्र सोनकर* को निरालानगर चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार करने में पाई है सफलता,महीनों से पुलिस की आंखों में धूल झोख बच निकल रहा था गिरफ्तार शातिर अपराधी,नशे के बड़े कारोबारियों में गिना जाता गिरफ्तार शातिर अपराधी,इस गिरफ्तारी में *निरालानगर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार राय,उप निरीक्षक मुकेश कुमार,सिपाही अंगद यादव,अमित कुमार* का रहा अहम योगदान।

Related Articles