दलित परिवार की दबंगों द्वारा  पिटाई पर चमार महासभा ने उठाई आवाज

चमार महासभा ने डीआईजी जोन अयोघ्या को पत्र भेजकर दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग

सुल्तानपुर। चमार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने थाना कूरेभार क्षेत्र के फतेहपुर में दबंगों द्वारा दलित परिवार की निर्मम पिटाई के मामले में डीआईजी रेंज अयोध्या को पत्र लिखकर दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट कराकर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है ।

चमार महासभा के विजय कुमार में आईजी जोन को दिए अपने पत्र में लिखा है कि वे कूरेभार क्षेत्र के फतेहपुर मायंग निवासी दलित जनक दुलारी कोरी पत्नी जमुना प्रसाद बीते सप्ताह पूर्व 22 तारीख को गांव के संदीप सिंह, लव सिंह, बब्बू सिंह, मुन्ना सिंह, महेश सिंह, संजीव सिंह, पीड़ित के कच्चे दीवाल से सटे ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ले जा रहे थे। पीड़ित की कच्ची दीवार जर्जर हो चुकी है जो कभी भी गिर सकती है। पीड़ित परिवार जर्जर दीवार से ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर उपरोक्त दबंगों ने प्रार्थिनी के लड़के महावीर, पुत्री बबीता व पिता जमुना प्रसाद को दबंगों ने मां बहन की जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा व लात-घूसों से जमकर मारा पीटा। पीड़ित की पुत्री बबिता को गंभीर चोट आने से मुख से ब्लड भी आ गया। चमार महासभा उत्तर प्रदेश के विजय कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक को पत्र देकर दबंग विपक्षियों पर कार्यवाही करने की मांग करते हुए चोटिल का मेडिकल परीक्षण कराने को ले कर पत्र लिखा है।


Related Articles