पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये गये ऑपरेशन इन्द्र धनुष अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी
सुल्तानपुर फ्लैश-पुलिस अधीक्षक *शिवहरि मीणा* के आदेश पर जिले में चल रहे *ऑपरेशन इन्द्र धनुष* अभियान के तहत पर गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी सफलता *थानाध्यक्ष कुड़वार अरविन्द पाण्डेय* की क्षेत्र में सक्रिय गश्ती व टीम के कुशल नेतृत्व के चलते लगभग महीनों से फरार चल रहे है दुराचार का आरोपी चढा पुलिस के हत्थे *रंजीत यादव पुत्र नरसिंह यादव निवासी सुगवापुर मजरे राजापुर थाना कुड़वार* को पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई सफलता,गिरफ्तार इस अभियुक्त पर आईपीसी की धारा *376,342,323,504,506,3(2)SC/ST* के तहत थाने में मुकदमा हुआ था दर्ज,पुलिस कई दिनों से इस वांछित अभियुक्त की कर रही थी तलाश, मय मुखबिर इस वांछित अभियुक्त को देखे जाने की सूचना मिलते थे ही थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ *सुगवापुर मजरे राजापुर* से गिरफ्तार करने में पाई सफलता, गिरफ्तार इस अभियुक्त पुलिस अब जेल भेजने की तैयारी में है जुटी,गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय,कांस्टेबल सुरेश कुमार,विवेक कुमार चौधरी,महिला कांस्टेबल प्रांशु बघेल* की रही अहम भूमिका।